देश में अब तक 9 लाख से अधिक टेस्‍ट, जाने कोरोना का राज्‍यवार हाल

देश में अब तक 9 लाख से अधिक टेस्‍ट, जाने कोरोना का राज्‍यवार हाल

सुमन कुमार

सरकार ने देश में कोरोना टेस्‍ट की गति तेज करने में सफलता हासिल कर ली है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार की सुबह 9 बजे तक देश में 24 घंटे में 72 हजार से अधिक कोरोना टेस्‍ट सैंपल का नया रिकार्ड बनाया है। देखा जाए तो देश अब रोजाना एक लाख टेस्‍ट करने के लक्ष्‍य को हासिल करने की कगार पर पहुंच गया है। गुरुवार की सुबह तक देश में कुल 8 लाख 30 हजार 201 टेस्‍ट हुए थे जबकि शुक्रवार की सुबह तक ये आंकड़ा 9 लाख 2 हजार 652 पहुंच गया है।

पढ़ें- Special Report: साफ-सफाई की अहमियत बताती कोरोना महामारी

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 25148 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 9064 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1152 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 35365 मामले हो गए हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1755 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इनमें से 393 मामले अभी राज्‍यों के पास पुष्टि के लिए लंबित हैं। इस तरह देखा जाए तो प्रभावी रूप से नए मामलों की संख्‍या आज 1362 ही रही है। पिछले 24 घंटे में 692 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 77 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। गुरुवार को को 1543 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

जैसा कि ऊपर लिखा जा चुका है, देश में पिछले 24 घंटे में 72 हजार 451 टेस्‍ट किए गए हैं और देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या 9 लाख 2 हजार 652 पर पहुंच गई है। कुल टेस्‍ट और कोरोना के कन्‍फर्म मामलों का अनुपात निकालें तो देश में प्रति 100 टेस्‍ट में कन्‍फर्म कोरोना मामले की दर आज 4 से भी नीचे 3.9 पर पहुंच गई है जो कि चार दिन पहले तक 4.3 थी। भारत से अधिक टेस्‍ट करने वाले देशों में अमेरिका, रूस, स्‍पेन, इटली, ब्रिटेन तुर्की, जर्मनी और यूएई ही शामिल हैं। इसमें से अमेरिका, स्‍पेन, इटली, ब्रिटेन और जर्मनी कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित देशों में शामिल हैं जबकि रूस जिसने अबतक 34 लाख से अधिक टेस्‍ट किए हैं वहां भी मरीजों का आंकड़ा एक लाख से पार हो गया है। अमेरिका ने अबतक 62 लाख से अधिक टेस्‍ट किए हैं और वहां कोरोना पीड़‍ितों का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो चुका है। अमेरिका में प्रति 100 टेस्‍ट में 17 व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को जो 1755 नए मामले आए हैं उनमें से 1476 देश के सिर्फ आठ राज्‍यों महाराष्‍ट्र, गुजरात, दिल्‍ली और तमिलनाडु में सिमटे हुए हैं। 583 नए मरीजों के साथ राज्‍यवार सूची में आज भी महाराष्‍ट्र सबसे ऊपर है जबकि 313 नए मरीजों के साथ गुजरात दूसरे और 161 नए मरीजों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्‍थान पर है। 146 नए मरीजों के साथ राजस्‍थान चौथे स्‍थान पर और 78 नए मरीजों के साथ उत्‍तर प्रदेश पांचवे स्‍थान पर है। इसके अलावा दिल्‍ली में 76, आंध्र प्रदेश में 60 और मध्‍य प्रदेश में 59 नए मरीज सामने आए हैं।

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1463

403

33

अंडमान-निकोबार 

33

16

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

42

29

1

बिहार

426

82

2

चंडीगढ़ 

56

17

0

छत्तीसगढ़

40

36

0

दिल्ली

3515

1094

59

गोवा

7

7

0

गुजरात 

4395

613

214

हरियाणा

313

209

3

हिमाचल प्रदेश 

40

28

1

जम्मू एवं कश्मीर 

614

216

8

झारखंड

111

20

3

कर्नाटक

576

235

22

केरल

497

383

4

लद्दाख

22

16

0

मध्य प्रदेश 

2719

482

137

महाराष्ट्र 

10498

1773

459

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

143

41

1

पुडुचेरी

8

5

0

पंजाब

357

90

19

राजस्थान

2584

836

58

तमिलनाडु

2323

1258

27

तेलांगना

1039

441

26

त्रिपुरा

2

2

0

उत्तराखंड

57

36

0

उत्तर प्रदेश 

2281

555

41

वेस्ट बंगाल

795

139

33

भारत में कुल मामले

34972*   

9065

1152

* कुल मामलों के अतिरिक्‍त 393 मामले पुष्टिकरण के लिए अभी राज्‍यों के पास हैं।

इसे भी पढ़ें-

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।